बदायूं, अक्टूबर 18 -- आलू की खेती के लागत के लिए जेवर गिरवी रखने गए एक किसान के जेवर ई-रिक्शा में बैठे दो लोगों ने चोरी कर लिए। जेवर चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने पहले अलापुर थाने में शिकायत की, लेकिन स्थल उसहैत थाना क्षेत्र का होने की वजह से उसने उसहैत थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उसहैत थाना क्षेत्र के माधुरी नगला गांव के रहने वाले विजेंद्र पुत्र देवी दयाल वर्मा ने बताया कि वह अपने आलू की खेती के लागत के लिए अपना जेवर गिरवी रखने सोनू सर्राफ की दुकान, अलापुर गया। वहां पर आवश्यकता के अनुसार पूरे 50 हजार रुपये नहीं दिए गए और केवल 25 हजार रुपये ही दिए गए। इसके बाद वह अपने जेवर को पुनः साथ लेकर एक ई-रिक्शा में बैठकर अलापुर से म्याऊं की ओर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान अलापुर ...