औरैया, जनवरी 15 -- अछल्दा, संवाददाता। सर्राफ की दुकान से सामान गिरवी रखकर रुपये लेकर लौट रहे किसान के साथ दो अपाचे सवारों ने टप्पेबाजी कर दी। बदमाश किसान को घर छोड़ने का बहाना बनाकर बाइक पर बैठा ले गए और रास्ते में उसकी जेब काटकर 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। वीरपुर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र छोटे सिंह, जो खेती-किसानी करते हैं और उम्रदराज होने के कारण आंखों से कम दिखाई देता है, दोपहर में कस्बे के हरीगंज बाजार स्थित एक सर्राफ के पास अपनी चीज गिरवी रखकर 40 हजार रुपये लेकर दुकान से निकले थे। रुपये जेब में रखकर जैसे ही वह पैदल चलने लगे, बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार दो युवक पीछे से पहुंचे और खुद को उनका दूर का रिश्तेदार बताते हुए घर छोड़ने का बहाना किया। बाइक सवारों ने क...