शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- सेहरामऊ थाना क्षेत्र के रौरा गांव निवासी एक विधवा महिला ने आईजीआरएस पर शिकायत कर ज्वैलर्स पर जेवर गिरवी रखकर रुपये देने और बाद में जेवर लौटाने से इनकार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि जरूरत के समय उसने जेवर गिरवी रखे थे, लेकिन अब ज्वैलर्स उन्हें बेचने की बात कह रहा है। रौरा गांव की संजू सिंह पत्नी आनंद सिंह के अनुसार, 18 दिसंबर 2023 को वह पैसों की आवश्यकता के चलते सेहरामऊ दक्षिणी स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर गई थी। दुकान संचालक ने गिरवी गांठ का लाइसेंस होने की बात कहकर जेवर गिरवी रखने का भरोसा दिया। इस पर महिला ने एक सोने की चेन, एक अंगूठी और दो चूड़ियां, कुल करीब तीन तोला सोना, गिरवी रख दिया। इसके बदले ज्वैलर्स रमेश वर्मा ने महिला को डेढ़ लाख रुपये दिए और इसकी रसीद भी दी गई। महिला का आरोप है कि उसन...