कोलकाता, मार्च 5 -- कोलकाता में पिछले महीने हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो 16 करोड़ रुपये के भारी कर्ज ने इस कांड को जन्म दिया, जिसमें महिला, उनकी भाभी और 14 वर्षीय भतीजी की हत्या कर दी गई। हत्याकांड पर मुख्य आरोपी प्रसून ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी पेशे से एक व्यापारी है और उसके सिर पर करोड़ों का कर्ज था। घर भी गिरवी था। प्रसून खुद भी आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन बच निकला। उसके बाद उसने बाकी तीन लोगों की हत्या कर दी।कर्ज, असफल आत्महत्या और फिर हत्या पुलिस के अनुसार, 17 फरवरी को प्रसून, उसके भाई प्रणय, उसकी पत्नी रोमी और भाभी सुदेशना ने सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। प्लान बी के तहत, उन्होंने फैसला किया कि अगर वे बच गए, तो एक-दूसरे क...