गंगापार, सितम्बर 11 -- उतरांव थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में गिरवी गहने वापस मांगने पर पति ने परिजनों के साथ मिलकर विवाहिता का गला घोट दिया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनवर को जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दावा है कि है कि जल्द ही अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव की 27 वर्षीय सलमा बानो पत्नी अनवर अली एक घरेलू महिला थी। सलमा बानो को जन्म के छह महीने बाद ही माता पिता ने उसके मामा सलाउद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम सुकलाना थाना फूलपुर को सौंप दिया था। सलमा बानो अपने ननिहाल में ही पली बढी थी तथा उनको ननिहाल और घर दोनों का प्यार एक साथ मिला। दोनों परिवार ने साथ मिलकर सलमा बानो की शादी अनवर अली पुत्र मुस्ताक से की थी। शादी के बाद तीन बच्चे फातीमा, उनैजा ...