गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के शक्ति नगर वार्ड नंबर आठ की रहने वाली विकलांग महिला मंजू देवी ने स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी पर उनका गिरवी रखा जेवर वापस न करने का गंभीर आरोप लगाया है। परेशान महिला ने सोमवार को पीपीगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की अपील की। मंजू देवी के मुताबिक करीब दो साल पहले उनके पति बीमार पड़े थे, तब उपचार के लिए पैसों की जरूरत थी। आरोप है कि उन्होंने पीपीगंज गन्ना समिति के कटरे में स्थित एक आभूषण कारोबारी की दुकान पर अपना मंगलसूत्र और नथिया 9 हजार रुपये में गिरवी रखा था। कुछ महीने बाद वह दुकानदार को 10 हजार रुपये लौटाकर अपनी जेवरात लेने पहुंचीं, लेकिन दुकानदार ने जेवर देने से साफ इनकार कर दिया। महिला का आरोप है कि दुकानदार न सिर्फ जेवर वापस करने से मना करता है, बल्कि अक्सर गाली-गलौज...