बगहा, फरवरी 22 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बैरिया, नौतन व जगदीशपुर में लड़कियों से आर्केस्ट्रा में काम करवाने के मामले में गिरफ्तार किए गए 10 संचालकों को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है। इनकी गिरफ्तारी शुक्रवार को एडीजी पटना व चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के आदेश पर छापेमारी के दौरान की गयी थी। महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जेल जाने वालों में पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज के गुरहा निवासी रवि रंजन चौबे, बैरिया के मांसादो पटखौली वार्ड-4 के मिथिलेश कुमार राव, नौतन के बैकुंठवा वार्ड-13 निवासी मुकेश कुमार, सोनपुर जिले के असोपुर के बंगाली वार्ड निवासी रजत कुमार, दक्षिण 24 परगना जिले के हेमनगर कुष्टा थाने पार गुमटी निवासी सुमन मंडल, पश्चिम बंगाल के बडाईप...