नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- Anant Singh arrested: मोकामा में दुलारचंद यादव के हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में पूर्व विधायक और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस की टीम पूर्व विधायक को गिरफ्तार करके पटना ला रही है। इस बीच मोकामा में तगड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इस केस को लेकर थोड़ी देर में जिला कलेक्टर और एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच हुई दुलारचंद यादव की हत्या के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे थे। ऐसे में बिहार पुलिस की सीआईडी टीम ने इस केस की जांच तेज कर दी है। इससे पहले अनंत सिंह ने इस केस को घुमाने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में इस केस में आरोपी बनाए जाने के बाद उनके सरेंडर करने की खबरे...