पटना, सितम्बर 24 -- धनरुआ थाने से मंगलवार को रामप्रवेश बिंद हत्याकांड में आरोपित शत्रुघ्न बिंद को छोड़ने पर लोगों ने हंगामा किया। रामप्रवेश बिंद के परिजनों ने पुलिस पर रुपये लेकर आरोपित को छोड़ने का आरोप लगाया। एसटीएफ ने धनरुआ के रमजानिचक गांव से सोमवार की रात आरोपित शत्रुघ्न बिंद को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सौंपा था। इस मामले में धनरुआ थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शत्रुघ्न बिंद के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला। इसलिए उसे पीआर बॉन्ड भरावकर छोड़ा दिया। एक अगस्त को रमजानीचक गांव में मामूली कहासुनी पर रामप्रवेश बिंद (60) की मारपीट कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान दो अगस्त को पीएमसीएच में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में रामप्रवेश बिंद के पुत्र मिथिलेश ने गांव के ही नीतीश कुमार, बृजेश कुमार, रज्जू बिंद, शत्रुघ्न बिंद, मदन बिंद, सत्...