हजारीबाग, अप्रैल 27 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि बड़ा बाजार ओपी के खिरगांव निवासी प्रभात कुमार हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए रैली निकाली गई। यह रैली खिरगांव के पांडे टोला स्थित देवी मंडप से लेकर झंडा चौक तक निकल गया। सभी लोगों ने गिरफ्तार आरोपी मो कैफ अली एवं शामिल अन्य आरोपियों को फांसी देने का नारा लगा रहे थे। रैली में परिजनों के अलावा हिंदू राष्ट्र संघ के संस्थापक शशि भूषण केसरी, रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान, भाजपा पिछड़ी जाति के सचिव चंद्रिका साहू, नितेश साव, अनिल साव, आशीष साव, महेंद्र सोनकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बता दे कि बैठक में प्रभात कुमार हत्याकांड को लेकर मो कैफ अली कथा अन्य दोषियों को सजा दिलवाने के लिए शनिवार शाम को बैठक की गई थी। बैठक में ही रैली निकालने का निर...