कटिहार, अगस्त 30 -- फलका, एक संवाददाता। बीते गुरुवार को फलका थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला घटित हुई थी। घटना को लेकर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर थाना लाया था। लेकिन देर रात आरोपी युवक को पुलिस द्वारा थाना से छोड़ दिया गया। आरोपी को छोड़ने की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार काफी आक्रोशित हो गए और शुक्रवार को करीब एक बजे दिन में स्टेट हाइवे -77 व फलका- गेड़ाबाड़ी मार्ग को करीब दो घंटे के लिए जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इस दौरान राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सड़क जाम की सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार,समाजसेवी टुनटुन गुप्ता सदलबल के साथ मौके पर पहुं...