मोतिहारी, मई 18 -- रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। पाकस्तिानी आंतकी हमला के बाद चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्सौल बॉर्डर पर हाई अलर्ट एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों ने चार चीनी संदग्धि नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को एक कनाड़ाई संधग्धि नागरिक हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस कों सौंपने के बाद पुलिस मुलरूप से पंजाब निवासी कनाडाई नागरिक की खलस्तिानी कनेक्शन की गहन जाँच में जुट गयी है। डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस दिशा में एसपी स्वर्ण प्रभात के मार्गदर्शन में पुलिस वैज्ञानिक तकनीकी से जाँच कर रही है कि हरप्रीत सिंह का कनाडा में सक्रिय खालस्तिानियों से सम्बन्ध या नहीं। कनाडा से भारत आने का उद्देश्य व भारत में उसके राष्ट्र विररोधी गतिविधि को खंगालने के साथ उसके अपराधिक इतिहास का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। इसको लेकर पंजाब पु...