मऊ, अगस्त 18 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव निवासी गुलाम रसूल का दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर की चोरी की घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम गहनता के साथ जांच-पड़ताल में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर मधुबन थाने की पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम जांच कर रही थी। गिरफ्तार चार चोरों हरियाणा प्रांत के सोनीपत जिले के फरमाना निवासी निखिल पासवान उर्फ प्रशांत, मधुबन थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी अनिस यादव उर्फ मनीष, सीतापुर जनपद के थाना लहरपुर के इब्राहिमपुर निवासी शानू, घोसी थाना कोतवाली के बोझी बाजार सरबहत बिरइचा निवासी संतोष पासवान से पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को काफी अहम सुराग हाथ लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...