संतकबीरनगर, मार्च 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद में शनिवार को एक विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के परिवार, रिश्तेदार अथवा शुभचिंतक को गिरफ्तारी की जानकारी देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधिकारी को यह भी बताना होगा कि उसे कहां रखा गया है। रोजनामचे में भी लिखा जाएगा कि गिरफ्तारी के बारे में किसे सूचित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने विधि के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। थाने में विधिक सहायता मिलने से संबंधित फ्लैक्स बोर्ड लगाए की आवश्यकता पर बल दिया। डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय ने सिस्टम के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए निःशुल्क विधिक सहायता ला...