नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता एक निजी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े पोस्ट करने के कारण गिरफ्तार किये गए शिक्षक के समर्थन आज शिक्षकों ने प्रेसवार्ता की। एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद का विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने समर्थन किया है। शिक्षकों ने उनकी गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन करार दिया। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में मंगलवार को हुई प्रेसवार्ता में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) के अध्यक्ष सुरजीत मजूमदार ने कहा कि यह गिरफ्तारी उन लोगों का अपमान है, जिनकी जान भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए सैन्य टकराव में चली गई। मजूमदार ने इस बात पर जोर दिया कि महमूदाबाद के बयानों में ऐसा कुछ भी नहीं था, जो कानून का उल्लंघन करता...