मुंगेर, मई 27 -- धरहरा,एक संवाददाता। सोमवार को धरहरा पुलिस की एक नया चेहरा देखने को मिला। जब शराब के साथ पकड़े आरोपी के लिए वट सावित्री का व्रत रखी पत्नी थाना पहुंच हाजत के बाहर अपने पति की लंबी आयु के लिए हाथों में रक्षा सूत्र बंधा और पांव छूकर आशीर्वाद लिया। जानकारी के अनुसार रिववार की रात धरहरा पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत बड़ी गोविंदपुर निवासी दो शराब तस्कर विक्की यादव और सुमित यादव को 150 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही थी, तभी विक्की यादव की पत्नी मधु देवी अपने पति के लंबी आयु के लिए वट सावित्री का व्रत रखी हुई थाना पहुंची। थानाध्यक्ष से अपने पति की पूजा करने का अनुरोध की। थानाध्यक्ष ने मानवीय पहलू को दर्शाते हुए तत्काल सिपाहियों को बोल शराब कारोबारी विक्की यादव को हा...