चित्रकूट, नवम्बर 14 -- रैपुरा थाना क्षेत्र के अगरहुंडा गांव के समीप नर्सरी के पास बीते बुधवार की आधी रात ट्रक रोककर चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार दोनो लुटेरों को जेल भेज दिया गया। पुलिस वारदात के बाद से फरार चल रहे भौंरी प्रधान के बेटे की तलाश में छापेमारी कर रही है। अभी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरांवा निवासी चालक मंसूर अली बुधवार की रात कद्दू लादकर जबलपुर जा रहा था। बोड़ीपोखरी-सरैंया मार्ग पर आधी रात के समय बुलट सवार तीन शातिरों ने अगरहुंडा के समीप वन विभाग की नर्सरी के पास रोककर लूटपाट की थी। तीनो ने चालक का मोबाइल व 12 हजार रुपये लूट लिए थे। वारदात के बाद मौके से भागे शातिरों को पुलिस ने दौड़ा लिया था। पुलिस ने बुलट सवार दो लुटेरों ज्ञान सिंह निवासी लौढ़ियामाफी, ...