बिहारशरीफ, अप्रैल 4 -- गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर चोरी की 3 बाइक बरामद राजगीर, निज संवाददाता। बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं। इन बाइकों को नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के उदासीन संगत से जब्त किया गया। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि बरामद बाइक में एक बंगाली पाड़ा निवासी नारायण सिंह की है। जबकि, दूसरी ठाकुर थाना क्षेत्र के भूषण कुमार यादव की बताई जा रही है। दोनों बाइकें कुछ दिन पहले राजगीर से चोरी की गई थीं। बुधवार को निचली बाजार से चोरी गई बुलेट बाइक मामले में यरियन (हिसुआ) निवासी विनोद सिंह का पुत्र गोलू कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गुरुवार को उसकी निशानदेही पर एक बाइक और शुक्रवार को दो अन्य बाइकें बरामद कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...