मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिलाओं से चेन स्नैचिंग करने के मामले में गिरफ्तार बदमाश संजीव कुमार सिंह और सोनार मनोज कुमार को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने रविवार की दोपहर संजीव को गिरफ्तार किया था। वह फकुली थाना क्षेत्र के आरिजपुर गांव का रहनेवाला है। उसकी निशानदेही पर कुढ़नी में छापेमारी कर पुलिस ने सोनार मनोज कुमार को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से और निशानदेही पर छिनतई में इस्तेमाल स्कूटी, पहना कपड़ा और लूटे हुए सोने से बनाये आभूषण सहित अन्य कई सामान जब्त किये थे। एसडीपीओ टू विनीता सिन्हा ने बताया कि बीते तीन मई को सदर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में उमेश ठाकुर की पत्नी से बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली थी। उमेश ठाकुर के आवेदन पर सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। सीसीटीवी फुटेज से स्क...