रांची, अक्टूबर 7 -- रांची। लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वानचुक की गिरफ्तारी के विरोध में अलबर्ट एक्का चौक में मानव शृंखला बनाई गई। आयोजन झारखंड जनाधिकार महासभा, साझा कदम, भाकपा माले, आदिवासी संघर्ष मोर्चा, ऐपवा, महिला हिंसा विरोधी संगठन, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, बगईचा, जलेस जैसे जनसंगठनों ने की। जनसंगठनों ने लद्दाख के पक्ष में बैनर पोस्टर के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया। मौके पर श्रीनिवास, भारत भूषण चौधरी, कुमार वरुण, चंद्रभूषण चौधरी, प्रवीर पीटर, टॉम कावला, टोनी पीएम, लीना पादम शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...