रायपुर, सितम्बर 26 -- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगलों में सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में केंद्रीय समिति के दो शीर्ष कमांडर कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा और कदारी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा दादामारे गए। हालांकि अब माओवादी संगठन ने इस घटना को फेक एनकाउंटर बताया है। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दोनों नेताओं को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उनकी हत्या कर दी और इसे एनकाउंटर बताकर पेश किया गया है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सोमवार सुबह विशेष खुफिया सूचना मिलने पर शुरू की गई थी। सुरक्षा बलों की टीमों-DRG, ITBP, BSF और जिला पुलिस ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान दोनों ...