नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के झज्जर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के मामले में वांटेड कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि दिल्ली के निहाल विहार निवासी 35 साल का हरीश सैनी, झज्जर के लाडपुर गांव निवासी संदीप उर्फ ​​बबलू की हत्या के मामले में वांटेड था। पुलिस ने सैनी की गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस के अनुसार, संदीप की 17 जुलाई को लाडपुर में दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। स्पेशल सेल के डीसीपी आलाप पटेल ने कहा कि सैनी ने कथित तौर पर कपिल सांगवान के निर्देश पर अपराधियों की मदद की थी। हरियाणा के बादली में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई। डीसीपी ने कहा कि सैनी के निहाल ...