हजारीबाग, मार्च 3 -- चौपारण, प्रतिनिधि। शनिवार को चौपारण में अवैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पुलिस प्रसाशन की संयुक्त कार्रवाई में दो संचालक व दो कर्मी को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को पूछताछ कर बाद आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इस संदर्भ में सीओ संजय यादव ने बताया कि छापेमारी के दौरान मंगलम क्लीनिक और कश्यप जांच केंद्र को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान, केंद्रों पर कई अनियमितताएं पाई गई। संचालक के पास अल्ट्रासाउंड मशीन चलाने का वैध लाइसेंस नही था और केंद्र में लिंग निर्धारण से सम्बंधित भी मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रकाश कुमार पिता सुरेन्द्र प्रजापति परतापुर चतरा, गणेश कुमार साव पिता स्वर्गीय भरत साव ग्राम बाराडीह नगवां चौपारण, प्रमोद कुमार पिता लक...