सीवान, जुलाई 4 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव के हनुमान मंदिर के पास मंगलवार की रात किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी कर योजना बना रहे अपराधियों गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन अपराधियों के कारण क्षेत्र में बाहरी अपराधियों का आना- जाना शुरू हो गया था। पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश महमदा गांव का धीरज यादव उर्फ हनुमान भगवानपुर व बसंतपुर थाने में दर्ज मामले में नामजद आरोपित हैं। गिरफ्तार अन्य बदमाशों में सोंधानी गांव का चंदन पटेल, रामपुर कोठी गांव का सतीश कुमार, गोलू कुमार एवं सचिन कुमार शामिल है। इनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, 3.15 एमएम का दो जिन्दा कारतूस, 7.65 एमएम का तीन गोली तथा दो बाइक जब्त किया है...