मऊ, मार्च 18 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने गो तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के नईबाजार फोरलेन के पास से एक दिन पूर्व सोमवार को दो अंतर्जनपदीय तस्करों समेत 27 मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा था। मंगलवार को पकड़े गए दोनों अंतर्जनपदीय गो तस्करों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं फरार एक अभियुक्त के जिराफ के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। थानाध्यक्ष दोहरीघाट प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नईबाजार फोरलेन के पास से मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक से कुल 27 मवेशी बरामद किए गए, इसमें छह पशुओं चार बछिया, एक गाय और 1 बछड़े की मौत हो गई थी। जिंदा बरामद 21 मवेशियों 16 गाय, तीन बैल, एक बछड़ा और एक बछिया को देखभाल के लिए गोंठा...