हमीरपुर, सितम्बर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। विचाराधीन बंदी हत्याकांड के नामजद आरोपी डिप्टी जेलर संगेश कुमार ने अग्रिम जमानत के लिए जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। इस पर 29 सितंबर सोमवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर प्रथम में सुनवाई होगी। उधर, हत्याकांड में नामजद आरोपियों की बार संघ ने पैरवी न करने की अपीलें करनी शुरू कर दी हैं। जिला कारागार में 14 सितंबर को सदर कोतवाली के सूरजपुर वार्ड निवासी मारपीट और दलित उत्पीड़न के विचाराधीन बंदी अनिल कुमार की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने जेल के स्टाफ पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था। 15 सितंबर को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव मोर्चरी में छोड़कर चले गए थे। दूसरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के मान-मनौव्वल के बाद शव तब उठाया गया था, जब जेलर केपी चंदीला, डि...