नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। तिमारपुर इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक छात्रा का आईफोन छीन लिया। बाद में झपटमारों को पता चला कि फोन में ई-सिम है। इस वजह से वह लगातार अपनी लोकेशन का सिग्नल भेज रहा है। इससे घबराए बदमाशों ने आननफानन एक फैराडे बॉक्स (एक ऐसा बॉक्स जिससे सिग्नल बाहर नहीं जाता) बनाकर फोन को उसमें बंद कर दिया। हालांकि, आरोपियों की यह चालाकी काम नहीं आई और पुलिस ने शनिवार रात उन्हें धरदबोचा। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि 26 वर्षीय छात्रा गांधी विहार एफ ब्लाक में रहती है। वह 28 जून को कोचिंग से घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसका आईफोन छीनकर भाग निकले। पीड़िता की शिकायत पर एसएचओ प्रवीन कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज तोमर की टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि झपटे गए आईफोन में ई-सि...