मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ छेड़खानी व मारपीट के लगभग सात वर्ष पुराने मामले में आईओ अरविंद पासवान के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद चार्जशीट दाखिल की गई। मामले में विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-एक में आरोपित चंदन कुमार के विरुद्ध चार्जशीट हुई है। इस चार्जशीट को 31 दिसंबर 2019 को तैयार किया गया था। इसके साथ आईओ ने विशेष कोर्ट में एक अर्जी भी दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि थाना के एक कर्मी ने भूलवश दूसरे कोर्ट में इस चार्जशीट को जमा करा दिया था। किशोरी के बयान पर नौ नवंबर 2018 को मीनापुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि आठ नंवबर 2018 की शाम लगभग पांच बजे वह अपने घर से गांव के बाजार जा रही थी। रास्ते में चंदन कुमार उसे घेर लिया। उसके साथ छेड़खानी करने लगा। उसे ...