लोहरदगा, नवम्बर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के सचिव राजेश कुमार ने बुधवार को एलएडीसीएस के अधिवक्ताओं और जिले के थानों में प्रतिनियुक्ति पीएलबी के साथ संयुक्त बैठक की। डालसा सचिव ने बताया कि जिले के सभी थानों में पीएलवी की नियुक्ति की गई है, जो थानों में विभिन्न कारणों से आने वाले लोगों को विधिक जानकारी देकर उनकी मदद करते हैं। थानों में विद्वान अधिवक्ताओं का पैनल भी अलग-अलग कार्य दिवस में प्रतिनियुक्त किया गया है। इन अधिवक्ताओं में एलएडीसीएस चीफ नसीम अंसारी, डिप्टी चीफ उमेश कुमार, नारायण साहू, सहायक भूपेंद्र कुमार, इंद्राणी कुजूर और सुदाम साहू शामिल हैं। एलएडीसीएस चीफ नसीम अंसारी सोमवार और गुरुवार को लोहरदगा और पेशरार थाना, डिप्टी चीफ नारायण साहू सोमवार और गुरुवार को अहतू व एससी-एसटी थाना, डिप्टी चीफ उमेश कुम...