हापुड़, अगस्त 17 -- ब्रजघाट में ब्लॉक मोहल्ले में 16 जुलाई की रात को दबंगों ने चार लोगों को मारपीट कर घायल कर घर से निकाल दिया था। आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर ब्राह्मण समाज में रोष पनप गया और कोतवाली पहुंचकर गिफ्तारी की मांग की। ब्रजघाट के बृह्मकुटी आश्रम निवासी शशी ने तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 16 जुलाई की रात को ब्रह्म गिरि, सत्यनंद, नीटू सिंह व वीर सिंह आश्रम में पहुंचे और वहां पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। आरोपियों ने इस बीच भुगतने की धमकी भी दी। आरोप है कि बेटे नंदलाल, भाई और भाभी के साथ भी मारपीट की। जिसके बाद वहां से भाग गए। ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ हुई घटना से समाज के लोगों में रोष पनप गया और रविवार को कोतवाली पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इ...