पीलीभीत, जुलाई 20 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। जिला पंचायत परिषद की बोर्ड बैठक में जिम्मेदारों के सामने जिला कृषि अधिकारी से अभद्रता और उनकी पिटाई के मामले में दूसरे दिन भी कर्मचारी संगठन ने धरना दिया। शाम को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को गांधी सभागार में पहुंच कर ज्ञापन दिया। 24 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर अब सोमवार से सभी कार्यालयों में कार्य बहिष्कार करेंगे। सीओ दीपक चतुर्वेदी को भी ज्ञापन सौंपा गया। सीओ ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है। गुरुवार को जिला पंचायत परिषद की बोर्ड बैठक में अध्यक्ष डा. दलजीत कौर, सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास और जनप्रतिनिधियों के नुमाइंदों के सामने उर्वरक की कमी को लेकर खाद की कमी और उपलब्धता पर बातचीत चल रही थी। अचानक जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद नितिन पाठक के चालक अनमोल ने जिला कृषि अधिकारी ...