प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 25 -- कुंडा, संवाददाता। सराफा कोराबारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नही होने से व्यापारियों में आक्रोश है। आक्रोशित व्यापारी कोतवाली पहुंचे कर घेराव कर लिया तो कोतवाल ने व्यापारियों से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का समय मांगा। कोतवाली के तिलौरी मोड़ निवासी शिवलाल केसरवानी का 26 वर्षीय बेटा नीरज केसरवानी नगर पंचायत के काशी मार्केट में सराफा का कारोबार करता है। 22 अप्रैल को अपरान्ह नीरज अपनी दुकान पर बैठा था। तभी एक दिन पहले हुए विवाद की रंजिश को लेकर कुछ लोग लाठी डंडे, लोहे का सामान लेकर उसकी दुकान पर पहुंचे जान से मारने की नियत ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नही...