नोएडा, अगस्त 9 -- ग्रेटर नोएडा। प्राधिकरण द्वारा दर्ज मुकदमे में रक्षाबंधन के त्योहार पर गिरफ्तारी देने पहुंची महिला को पुलिसकर्मियों ने मिठाई खिलाकर अपनी कलाई पर राखी बंधवाई। इसके बाद महिला को वापस भेज दिया। इसके बाद महिला घर लौट गई। सेक्टर अल्फा दो निवासी सविता शर्मा के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। सेक्टर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को रोकने का आरोप है। सविता शर्मा ने बताया कि शनिवार को उन्हें हाउस अरेस्ट रखा गया। करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस उनके घर पहुंची थी। इसके बाद वह खुद एक बजे घर से निकलकर बीटा दो कोतवाली में गिरफ्तारी देने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस से उनकी घर के बाहर कहासुनी भी हुई थी। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि सविता शर्मा थाने आई थी, जिसे समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...