भदोही, जून 8 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के माधोरामपुर गांव में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को हरियाणा पुलिस पहुंच गई। लेकिन आरोपित घर से गायब मिला तो पुलिस टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इसे लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे। हरियाणा पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ पैसा हड़पकर गायब होने का आरोप है। संबंधित थाने में केस दर्ज कराया गया है। काफी खोजबीन की जा रही है, लेकिन वह पकड़ कें नहीं आ रहा है। ऐसे में स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपित के घर छापेमारी की गई लेकिन वह घर से गायब मिला। उधर, हरियाणा पुलिस की दबिश को लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...