भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आपराधिक घटनाओं में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से कांड के लंबित रहने पर मुख्यालय ने नाराजगी जताई है। भागलपुर सहित सभी जिलों के पुलिस कप्तान को डीजीपी ने इसपर विशेष ध्यान देने को कहा है। वैसे कांडों को चिह्नित करने को कहा गया है जिनमें आरोपी पकड़ से बाहर हैं। उन कांडों में गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। विशेष टीम का गठन किया जाएगा, बाहर जाने को आईजी व डीआईजी देंगे अनुमति डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि वे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन करें। टीम के गठन के बाद एक महीने में अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कहा गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जमानतीय धाराओं वाले कांडों को दस दिनों के अंदर निष्पादित किय...