लखनऊ, अक्टूबर 10 -- बिजनौर के परवार पश्चिम गांव में चाय दुकानदार, उसके भाइयों और मां सहित कई महिलाओं की पिटाई के मामले में प्रधान सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। गिरफ्तारी के लिए बनाई गईं पुलिस की चार टीमों ने कई ठिकानों पर दबिश भी दी है। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने घटना स्थल और गांव जाकर पीड़ित परिवार सहित कई लोगों के बयान दर्जकर पूछताछ की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। शुक्रवार को एसीपी कृष्णानगर पीड़ित परवेश कुमार के घर पहुंचकर उससे बयान लिए। साथ ही उसके दोनों भाइयों व मां उर्मिला के भी बयान दर्ज किए गए हैं। कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। ---- इन पर दर्ज हुआ मुकदमा गुरुवार की देर शाम परवर पश्चिम निवासी परवेश क...