मोतिहारी, जुलाई 6 -- मोतिहारी, निज संवाददाता। जिले में लगातार अपराधियों, फरार अभियुक्तों, शराब तस्करों सहित अन्य अपराधिक मामले में संलिप्त अभियुक्तों पर कार्रवाई हो रही है। एक माह में पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 2838 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इसमें पूछताछ के बाद 1274 अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या के कांड में 60, हत्या के प्रयास के मामले में 144, दहेज हत्या में 17, लूट के कांड में 13, डकैती के कांड में 4, दुष्कर्म के कांड में 3, पॉक्सो एक्ट के कांड में 23, पुलिस पर हमला के कांड में 9, एनडीपीएस एक्ट में 16, चोरी के कांड में 25 तथा आर्म्स एक्ट में 29 सहित अन्य कांडों में 2838 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी के भय से 1856 अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण:...