जमुई, अक्टूबर 6 -- झाझा,निज संवाददाता शनिवार की रात अर्से से फरार वांछितों की गिरफ्तारी को लेकर झाझा पुलिस द्वारा चलाए गए सघन अभियान के फलाफल में पुलिस को उल्लेखनीय कामयाबी हासिल होने की खबर है। पुलिस पांच वैसे इश्तेहार वारंटियों को अपनी गिरफ्त में लेने में कामयाब रही है जो न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस को चकमा देने में लगे थे। इश्तेहार वारंटियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस द्वारा चलाए गए उक्त सघन अभियान के क्रम में एक बड़ा ही रोचक वाक्या भी सामने आता मिला। हुआ यूं कि झाझा के रजला गांव में एक इश्तेहार वारंटी को धरने पहुंची पुलिस को अपने गांव में धमकते व उसके घर पर दस्तक देते देख उक्त वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचने की जुगत में एक पानी टंकी में जा छिपा था। पर किसी तरह भनक लग जाने पर जब पुलिस द्वारा टंकी पास पहुंच कर कई बार आवा...