गिरडीह, मार्च 11 -- डुमरी, प्रतिनिधि। अपने पुत्र के झूठे अपहरण की कहानी बनाकर गांव के ही कुछ लोगों को फंसाने की नियत से थाना में मामला दर्ज करानेवाली एक महिला के पति ने पुलिस की गिरफ्तारी के भय से सोमवार को अपने गर्दन पर चाकू चला लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। ज्ञात हो कि भंडारो निवासी धरम मंडल की पत्नी सुनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र देवकुमार मंडल 15 वर्ष के अपहरण का आरोप गांव के ही तीन व्यक्तियों पर लगायी थी। कहा था कि उक्त लोगों के साथ हमलोगों का मुकदमा चल रहा है। 15 दिनों पूर्व हुए विवाद में उनलोगों ने देख लेने की धमकी दी थी। इसके बाद 5 मार्च को मेरा पुत्र गायब हो गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार किशोर को बरामद करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान पु...