शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के परमाली गांव में हुई झगड़े में घायल महिला राजबेटी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया, लेकिन परिजन अंतिम संस्कार करने से इनकार कर हत्या की धारा बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं। इस मामले में पुलिस ने सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे सौरभ वर्मा, अनुज उर्फ अनूप और इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया। इसके बावजूद परिजन संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि जब तक एफआईआर में हत्या की गंभीर धारा नहीं बढ़ाई जाती, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजन रविवार को सुबह से शाम तक थाने और महापौर अर्चना वर्मा के आवास पर पहुंचे, लेकिन महापौर जनपद के बाहर होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। महापौर ने दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से व...