नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- पंजाब के खडूर साहिब से सांसद, खालिस्तानी अमृतपाल सिंह अपनी जमानत की मांग को लेकर मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सामने पेश हुआ। इसके बाद 2023 में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत हिरासत में लिए जाने के बाद अमृतपाल सिंह की पहली सार्वजनिक तस्वीर सामने आई है। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाईकोर्ट में पेश हुआ था जहां उसने अपनी दलीलें खुद दीं। इस दौरान अमृतपाल सिंह ने कहा है कि उसके जेल में रहने से खड़ूर साहब का विकास प्रभावित हो रहा है। इससे पहले वकीलों की हड़ताल की वजह से अमृतपाल सिंह ने अपना केस खुद लड़ने का फैसला किया। उसने पंजाब में बाढ़, ड्रग्स की समस्या, और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए MP LAD फंड जैसे मुद्दों को उठाने के लिए मौजूदा संसद सत्र में शामिल होने की इजाजत भी मांगी है। असम की डिब्र...