गोपालगंज, नवम्बर 11 -- -पीड़ित ने तत्काल स्थानीय थानाध्यक्ष को दी इसकी सूचना -पुलिस ने संदिग्ध मोबाइल नंबर को ट्रेस कर शुरू की जांच -सावधान रहने और किसी के बहकावे में न आने की दी सलाह फुलवरिया, एक संवाददाता। श्रीपुर थाने के रकबा गांव में मारपीट कांड के नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर अपराधियों ने पांच हजार रुपए की मांग की। अपने आपको केस का अनुसंधानकर्ता बताकर आरोपियों ने फोन कर पीड़ित से राशि एक बैंक खाते में जमा करने के लिए कहा। इस पर सतर्कता दिखाते हुए पीड़ित ने फौरन थाने पहुंचकर इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी। मामला रकबा गांव का है, जहां छह दिन पहले हरेंद्र चौहान अपने भाई वीरेंद्र चौहान और भतीजा विकास चौहान से जमीन विवाद को लेकर मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना में हरेंद्र चौहान का नाक कट गया था, जिसके बाद परिजनों ने उन...