अररिया, मई 4 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज के कविलसा गांव में बीते 24 अप्रैल को अवैध बालू खनन रोकने गयी पुलिस के साथ स्थानीय लोगों द्वारा की गयी धक्का मुक्की के बाद पुलिस ने गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों पर नामजद व 20 से 25 लोगों पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से गांव के अधिकांश पुरूष सदस्य फरार है। गांव में बहुत कम मर्द बचे है। चूंकि गांव के 20 से 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज है। ऐसे में लोगों को बात का अंदेशा होने लगा है की कहीं उन्ही पर कार्रवाई न हो जाय। इसमें कई नर्दिोष लोग भी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे है। इधर तीन चार दिन पहले पुलिस ने गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। जबकि तीन चार दिन पहले दर्जनो की संख्या में पुलिस ने गांव में छापेमारी की गयी थी। इसके बाद से ही ग...