दरभंगा, जून 1 -- हायाघाट। थाना क्षेत्र के औलियाबाद गांव निवासी मो. शौकत उर्फ राजा के हत्यारे को फांसी देने सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार की दोपहर मृतक के गांव के आक्रोशित लोगों ने हायाघाट-हथौड़ी मुख्य पथ को औलियाबाद मोड़ के समीप बांस-बल्ला लगाकर करीब एक घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया। इस दौरान लोगों की आवाजाही बाधित रही। आक्रोशित लोगों ने जाम स्थल पर लकड़ी जलाकर विरोध प्रकट किया तथा नारेबाजी की। जाम स्थल पर थानाध्यक्ष रूदल कुमार, एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार, बिशनपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार एवं पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार आदि ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। विदित हो कि गत 30 मई की अलसुबह उसका शव बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी खंगरईटा चोरनियां चौड़ के पास पुल के नीचे मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...