बाराबंकी, अक्टूबर 6 -- सतरिख (बाराबंकी)। सतरिख थाना क्षेत्र के जैसाना गांव निवासी प्रवेश रावत (18) की हत्या के मामले में रविवार को परिजनों ने भानमऊ - गंगागंज मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन सड़क पर धरने पर बैठ गए। जिससे करीब 10 मिनट तक आवागमन ठप हो गया। इस दौरान कई राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर सतरिख पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। परिजनों से काफी देर तक चली वार्ता के बाद मामले में जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तारी करने को लेकर जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। इसके बाद शव को सड़क किनारे रखवाकर भीड़ को सड़क से किनारे करवाया गया। हालांकि परिजनों ने ...