पीलीभीत, नवम्बर 26 -- पूरनपुर। पूर्व प्रधान के भाई की मौत के बाद से परिजन और रिश्तेदारों में गम और गुस्सा है। हादसे के बाद परिजनों ने गांव में जमकर हंगामा किया। एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहंुचने पर परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। आरोपियों पर निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शांत हुए और उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव रम्पुरा फकीरे के रहने वाले श्रीकृष्ण पूर्व प्रधान राजकुमार के भाई थे। सोमवार शाम घटना के बाद परिजनों में आरोपियों को लेकर अक्रोश पनप गया। उन्होंने पुलिस को बिना कार्रवाई शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया। देर रात सीओ प्रतीक दहिया और, कोतवाल पवन कुमार पांडे कोतवाल अशोक पाल उन्हें समझाते रहे लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने...