बुलंदशहर, अगस्त 26 -- हिंदू जागरण मंच के युवा प्रांतीय संयोजक रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण व दुष्कर्म के मामले को छेड़छाड़ में दर्ज किए जाने का आरोप लगा कोतवाली में प्रर्दशन किया। धाराएं बढाने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। पुलिस अफसरों के प्रकरण में दुष्कर्म व धर्मांतरण की धारा बढ़ाने की जानकारी देने पर धरना समाप्त हुआ। सीओ ने बताया कि मुकदमें में पहले ही धर्मांतरण व दुष्कर्म की धाराएं बढ़ा दी गई और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। मंगलवार को कोतवाली में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र निवासी युवती का दूसरे समुदाय के युवक ने ब्लैकमेल कर धर्मांतरण कराया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मगर पुलिस ने मामले को छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज किया है। रविं...