नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एमएसओ) व रजा अकादमी ने संयुक्त रूप से दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। याचिका में आई लव मुहम्मद संदेश वाले पोस्टर व बैनर के संबंध में दर्ज प्राथमिकी और गिरफ्तारियों को चुनौती दी गई है। भारत के संविधान के अनुच्छेद-226 के तहत दायर याचिका में तर्क दिया गया कि दर्ज प्राथमिकी साम्प्रदायिक प्रकृति की हैं। याचिकाकर्ताओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती हैं। याचिका में दावा किया गया कि आम नागरिक जिनमें से अधिकांश मुस्लिम समुदाय के हैं, पोस्टर, बैनर और सजावट प्रदर्शित करके शांतिपूर्वक धार्मिक त्योहार मना रहे थे, जब उन पर दंगा, आपराधिक धमकी और शांति भंग करने का झूठा आरोप लगाया गया। याचिका में महत्वपूर्ण संवैधानिक प्रश्न उठाए गए हैं, जिनमें यह भी शामिल है कि क्या धार...