मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर। लिंगानुपात को गिरने से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने सभी जिलों को पत्र लिखा है। निदेशक प्रमुख ने कहा कि सूबे में लिंगानुपात 1000 पर 908 है, इसलिए इसे गिरने से बचाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 'बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन के तहत लोगों को देश दुनिया में नाम कमाने वाली लड़कियों के बारे में बताया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...