मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। गुजरात के गिरनार पर्वत पर जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर नेमिनाथ की पूजा अर्चना के लिए जा रहे जैन समाज के लोगों को रोक कर उनकी तलाशी लेने और महिलाओं से अभद्रता किए जाने के विरोध में जैन समाज के लोगों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को गुजरात के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे भारतीय जैन मिलन परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज जैन के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि गत दो जुलाई को गिरनार पर्वत की पांचवीं टॉक पर देश भर से आए हजारों जैन धर्मावलंबियों को उनके पूजा के अधिकार से वंचित रखा गया। धर्मावलंबियों को न ही भगवान का जयकारा बोलने दिया, न ही कोई द्रव्य आदि चढ़ाने दिया गया, न ही निर्वाण लड्डू चढ़ाने दिया गया। यहा...